Delhi Corona Updates : Delhi administration becomes strict regarding Corona protocol, fined Rs 1.5 crore in 2 days, 163 FIRs registered
File Photo

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 5,879 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 12.90 प्रतिशत रही वहीं 111 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल 8,270 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, नए मामले शुक्रवार को किए गए 45,562 परीक्षणों में सामने आए। इन परीक्षणों में 21,845 आरटी-पीसीआर परीक्षण शामिल हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एक दिन पहले 23,507 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए थे। यह अब तक का उच्चतम स्तर था। किसी एक दिन में सर्वाधिक 8,593 मामले 11 नवंबर को सामने आए थे और उस दिन 85 मरीजों की मौत हो गयी थी। शनिवार को 111 मरीजों की मौत हो गयी। पिछले 10 दिनों में चौथी बार दैनिक मौतों की संख्या 100 से अधिक रही है।

इससे पहले शुक्रवार को 118 मरीजों की मौत हो गयी थी जबकि 18 नवंबर को 131 और 12 नवंबर को 104 मरीजों की मौत हुयी। शुक्रवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 40,936 थी जो शनिवार को 39,741 रही।

बुलेटिन के अनुसार कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,23,117 हो गई है, जिनमें से 4,75,103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या शनिवार को 4,633 हो गयी जो शुक्रवार को 4,560 थी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले पांच दिनों में केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में 400 से अधिक आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं। (एजेंसी)