अमेजन इंडिया ने JEE की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए शुरू की अकादमी

Loading

बेंगलुरु. अमेजन इंडिया (Amazon India) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering Colleges) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) JEE (Joint Entrance Examination) की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की मदद के लिए अमेजन अकादमी शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस ऑनलाइन मंच से विद्यार्थियों को लर्निंग सामग्री, लाइव लेक्चर के जरिये जेईई के लिए नियमित तैयारी कराई जाएगी और गणित (Math), भौतिक शास्त्र (Physics) और रसायन शास्त्र (Chemistry) का वृहद आकलन उपलब्ध कराया जाएगा। अमेजन अकादमी का बीटा संस्करण वीबैंड और गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध होगा। बयान में कहा गया है कि अमेजन अकादमी छात्र-छात्राओं को जेईई की तैयारी से संबंधित संसाधन उपलब्ध कराएगी। उन्हें उद्योग विशेषज्ञों द्वारा तैयार 15,000 से अधिक सवाल संकेतों तथा हल के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे।(एजेंसी)