CBSE RESULT
Representative Image

    Loading

    इम्फाल. कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए मणिपुर (Manipur) में 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) स्थगित कर दी गई हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच मई से शुरू होने वाली थीं, जबकि 10 वीं कक्षा के इम्तिहान अगले दिन शुरू होने वाले थे।

    आयुक्त (शिक्षा-एस) टी रंजीत सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इससे पैदा होने वाले खतरे को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की गई हैं।

    आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा 11 वीं और 12 वीं कक्षाओं के छात्रों के लिये 27 जनवरी से स्कूल परिसरों में शुरू की गई कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं यथाशीघ्र बहाल की जाएंगी।

    आदेश में कहा गया है कि कोचिंग कक्षाएं, बोर्डिंग और स्कूलों में छात्रावासों तथा छात्रों के रहने के लिये बनाए गए निजी छात्रावासों को भी तत्काल बंद कर दिया जाए। (एजेंसी)