school student
File Photo

Loading

नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने छठी से नौवीं कक्षा और ग्यारहवीं कक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुक्रवार को घोषणा की। यह प्रवेश ‘‘बिना योजना के प्रवेश” के तहत होंगे। ‘‘बिना योजना के प्रवेश अथवा नॉन प्लान एडमिशन” उन बच्चों के लिए हैं जो स्कूल नहीं जाते, ऐसे बच्चे जो कभी स्कूल नहीं गए या जो स्कूल जाना छोड़ चुके हैं।

यह ऐसे छात्रों के लिए भी है जिनके अभिभावकों का तबादला अन्य राज्यों से दिल्ली हुआ है और यदि छात्र गैर-मान्यता प्राप्त स्कूल से आए हैं तो वे भी इस प्रक्रिया के जरिए पंजीयन करवा सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, दूसरा चरण इसलिए शुरू किया गया क्योंकि पहले की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में कई लोग अपने बच्चों का पंजीयन नहीं करवा सके थे। पंजीयन प्रक्रिया तीन अक्टूबर तक जारी रहेगी। (एजेंसी)