नासा के ऐप बनाने की प्रतियोगिता के विजेताओं में भारतीय छात्र शामिल

Loading

नयी दिल्ली. नासा (NASA) द्वारा आयोजित एक ऐप विकसित करने की प्रतियोगिता के विजेताओं में गुरुग्राम के हाईस्कूल का छात्र आर्यन जैन भी शामिल हैं। एक विज्ञप्ति के अनुसार, आर्यन जैन (Aryan Jain) इस साल नासा के ‘‘आर्टेमिस नेक्स्ट-जेन स्टेम-मून टू मार्स ऐप डेवलपमेंट चैलेंज” के विजेताओं में शामिल हैं ।

गुरुग्राम (हरियाणा) Gurugram (Haryana) के सनसिटी स्कूल के इस छात्र ने अमेरिका के हाईस्कूल के छह छात्रों के साथ मिलकर टीम बनायी थी। छह सदस्यीय टीम ने क्रॉस-प्लेटफॉर्म गेम इंजन यूनिटी का उपयोग करके एक ऐप विकसित किया। नासा की अंतरिक्ष संचार और नेविगेशन (एससीएएन) NASA’s Space Communications and Navigation (SCAN)टीम द्वारा आयोजित इस वर्ष की चुनौती में, प्रतिभागियों को मिशन योजना और अन्वेषण गतिविधियों में सहायता के लिए एक ऐप विकसित करना था।