यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, योगी सरकार ने दिए निर्देश

    Loading

    UP Board 10th 12th Result 2021 : उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 25 जुलाई तक जारी कर सकता है। आदित्यनाथ सरकार ने 10वी के रिजल्ट जारी करने की तैयारी के आदेश दे दिए हैं। रिजल्ट जारी होते ही स्टूडेंट्स (Students) अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं।  

    हालांकि UP Board 10th Result की तारीख मुख्यमंत्री के साथ बैठक करके जारी की जाएगी। इस बार दसवीं और 12वीं के नतीजे एक साथ जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बोर्ड की पूरी तैयारी है तारीख निश्चित होते ही 25 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस साल टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी। परीक्षाएं रद्द होने के कारण इस बार वैकल्पिक मूल्यांकन के जरिए छात्रों को मार्क्स दिए गए है।

    गौरतलब ही कि, राज्य में इस साल कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।