File Photo
File Photo

    Loading

    मुंबई : सीयूईटी यूजी की परीक्षा के बाद अब परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र और छात्राओं को अपने रिजल्ट का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब उनका इंतजार जल्द हो खत्म हो सकता है। इस लिए सभी कैंडिडेट को NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपनी नजर बना कर रखनी होगी।  

    ANI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सीयूईटी यूजी के रिजल्ट को लेकर कहा, ‘उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी सीयूईटी-यूजी के परिणाम 15 सितंबर तक या यदि संभव हो तो कुछ दिन पहले भी घोषित कर सकती है। सभी भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों को सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल तैयार रखना चाहिए।’

    हालांकि, अभी NTA की तरफ से आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख घोषित नहीं की गई है। सीयूईटी यूजी के रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर किया जाएगा।