अभिनेत्री नुसरत जहां ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई, बोलीं ‘खेला हो गया…’

नुसरत जहां के अलावा शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ममता दीदी को शानदार जीत की बधाई दी है।

    Loading

    Actress Nusrat Jahan congratulated Mamta Banerjee on victory, said ‘Khela ho gaya …’: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी टीएमसी (Trinamool Congress) ने एक बार फिर जीत का परचम लहाया है।  वहीं, बंगाल में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी की हार में सीधे तौर पर पांच बड़ी वजह दिख रही हैं। आपको बता दें, म बंगाल (West Bengal) के अलावा केरल (Kerala), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।  क्योंकि टीएमसी 200+ सीटों के साथ जीत चुकी है. टीएमसी समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ता संभावित जीत को देखते हुए नाचते-गाते हुए जश्न मना रहे हैं। टीएमसी पार्टी की शानदार जीत के बाद टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने ट्विटर पर बधाई दी है। 

    नुसरत जहां ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जीत हो गई… खेला हो गया।‘ अदाकारा ने 2 मई की दोपहर 1 बजे से पहले ट्वीट पोस्ट किया जोकि सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। आप भी देखें- 

     

    नुसरत जहां के अलावा शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ममता दीदी को शानदार जीत की बधाई दी है। उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा ‘बधाई बंगाल की शेरनी को बधाई… ओ दीदी, दीदी ओ दीदी’ 

     

    जीत के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ममता बनर्जी ने कहा कि हम इस ऐतिहासिक जीत के लिए जनता के आभारी हैं। मैं तुरंत COVID19 की दिशा में काम शुरू करूंगी। कोरोना की मौजूदा स्थिति के कारण शपथ ग्रहण समारोह लो प्रोफाइल इवेंट होगा।