Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिये इन्हें प्रदर्शित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि राज कुंद्रा इस मामले में साजिशकर्ता के तौर पर सामने आ रहे हैं और उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी मौजूद हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि ये फिल्में बनाकर कुछ ऐप्स के जरिए पब्लिश की जाती हैं। इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने अपनी जांच शुरू की थी। मंगलवार को उनकी कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

    इसी बीच मॉडल पूनम पांडे का एक वीडियो समाने आया है। इस वीडियो में उन्होंने राज कुंद्रा पर जमकर हमला किया है। पूनम कहती हैं, ‘मेरे वकीलों के मना करने के बाद भी मैं अपना बयान जारी कर रही हूं। अगर राज कुंद्रा मेरे साथ ऐसा कर सकता है तो औरों के साथ क्या हो रहा होगा। इसका फुल स्टॉप कहां पर है ये जज करना असंभव है। इसलिए मैं उन लड़कियों से दरख्वास्त करूंगी की आप प्लीज बाहर आएं और आपके साथ ऐसा कुछ भी हुआ है तो आवाज उठाएं।’ 

    पूनम आगे कहती हैं, ‘जब मैंने कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के लिए इनकार कर दिया। तो उन्होंने मुझे धमकी दी और धमकी ये थी कि मुझे उनका नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करना पड़ेगा। वो जैसा कहेंगे वैसा शूट करना पड़ेगा। उन्होंने मेरे फोन नंबर एक मैसेज के साथ लीक किया। जिसमें लिखा था, कॉल मी नाउ, आई वील स्ट्रिपड फॉर यू’। उसके बाद मुझे दुनियाभर से फोन कॉल आ रहे थे। मुझे धमकियां मिल रही थी। मुझे याद उस वक्त मैं छुप के रह रही थी। मैं डर रही थी कि मेरे साथ कुछ हो जाएगा।’

    पूनम ने आगे उन लोगों को भी आगे आने को कहा है जो इन सबसे गुजर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे वकील ने मुझे कोई भी स्टेटमेंट देने से मना किया था, लेकिन मैं फिर भी बोल रही हूं क्योंकि अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो बाकी लोगों के साथ तो पता नहीं क्या हो रहा होगा, इसलिए जो भी पीड़ित हैं वो सब आगे आएं और अपने लिए लड़ें। 

    इससे पहले जब राज गिरफ्तार हुए थे तब पूनम ने कहा था, ‘इस वक्त मेरा दिल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके दोनों बच्चों को लेकर काफी भावुक है। मैं सोच भी नहीं सकती वो इस समय क्या झेल रहे होंगे इसलिए इस वजह मैं अपने दुख और दर्द को हाइलाइट नहीं करूंगी। लेकिन मैं इतना बताऊंगी कि साल 2019 में मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और बॉम्बे हाई कोर्ट में उनके खिलाफ फ्रॉड और चोरी का केस किया था। इस मामले की जांच चल रही है इसलिए मैं ज्यादा इस बारे में नहीं बता सकती. मुझे पुलिस और हमारे कानून पर पूरा भरोसा है।’