fir-registered-in-lucknow-against-makers-of-web-series-tandav

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) स्टारर 'तांडव' (Tandav) सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

Loading

मुंबई: एमेजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) रिलीज के साथ ही विवादों में फंसती दिखाई दे रही है। इस वेब सीरीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। यह केस वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और सैफ अली खान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। दर्ज FIR के अनुसार इस सीरीज में कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है। इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तारी के कड़े संकेत दिए है। 

 

मालूम हो कि कथित रूप से महाराष्ट्र के बीजेपी नेता राम कदम की शिकायत के बाद एमेजॉन प्राइम से इस वेब सीरीज को लेकर सवाल जवाब किए गए और फिर केस दर्ज किया गया है। यह शिकायत लखनऊ के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। शिकायत दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने दर्ज केस की शिकायत कॉपी पोस्ट करने के बाद लिखा ‘जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, घटिया वेब सीरीज की आड़ मं नफरत फैलाने वाली वेब सीरीज तांडव की पूरी टीम के खिलाफ योगीजी के उत्तर प्रदेश में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, जल्द गिरफ्तारी की तैयारी !!’

 

नवीन कुमार ने इस मामले में ट्वीट कर कहा ‘मुंबई निकल चुकी है उत्तर प्रदेश पुलिस, वो भी गाड़ी से, तांडव के निर्देशक, अभिनेता, और लेखक ने हमारे हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है उनको घसीट कर @Uppolice लाएगी और जेल में डालेगी माननीय मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी का इस निर्णय के लिए हृदय से आभार। @MumbaiPolice