डर्शोविट्ज़ ने सीरीज ‘फिल्थी रिच’ में उनके किारदार को लेकर ‘नेटफ्लिक्स’ पर किया मुकदमा

यौन तस्करी और उससे संबंधित मामलों के आरोपी इप्स्टीन की अगस्त 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में मौत हो गई थी।

    Loading

    नेटफ्लिक्स की यह सीरीज यौन अपराधी जेफ़री इप्स्टीन पर आधारित है। मुकदम बुधवार को मियामी संघीय अदालत में दर्ज कराया गया। इसमें दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स ने सीरीज में जानबूझकर डर्शोविट्ज़ को गलत तरह से प्रदर्शित किया है। डर्शोविट्ज पहले इप्स्टीन के वकील रहे चुके हैं।

    मुकदम में दलील दी गई कि सीरिज में डर्शोविट्ज़ के, इप्स्टीन की एक पीड़ित के साथ यौन संबंध बनाने का गलत दावा कर नेटफ्लिक्स ने उन्हें बदनाम किया है। अब अधिकतर वकालत से दूर रहने वाले डर्शोविट्ज ने कहा कि वर्जीनिया ज्यूफ्रे का यह दावा, कि उनके बीच यौन संबंध बने थे, गलत है और नेटफ्लिक्स को यह पता है। ज्यूफ्रे ने इप्स्टीन के खिलाफ भी काफी मुखर रूप से आरोप लगाए थे।

    यौन तस्करी और उससे संबंधित मामलों के आरोपी इप्स्टीन की अगस्त 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में मौत हो गई थी। उसकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया था। (भाषा)