Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan)  ने बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain)  संग शादी हुई थी। नुसरत जहां और निखिल जैन ने पिछले साल 2019 में  तुर्की के बोद्रम में शादी की थी और उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। अब हाल ही में नुसरत ने कहा है कि व्यवसायी निखिल जैन संग उनकी शादी भारत में वैध नहीं है। नुसरत ने बाकायदा एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी शादी को लेकर यह बातें सामने रखी हैं। इतना ही नहीं नुसरत ने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से अपनी शादी की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। निखिल जैन ने आखिरकार अपनी शादी के मामले पर कुछ खुलासे किए हैं, जिसमें उन्होंने खुद पर और अपने परिवार पर लगे आरोपों पर कुछ तथ्यों द्वारा मामले पर बात की है। उन्होंने बताया कि वे सभी आरोपों से काफी निराश हैं। 

    बयान में निखिल ने लिखा, “तरह-तरह के मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी आउटिंग के बारे में जानकर मैं काफी टूट चुका था और ऐसा महसूस कर रहा था जैसे मेरे साथ धोखा हुआ हो. हालांकि 8 मार्च, 2021 को मुझे मजबूरन उनके खिलाफ अलीपुर के सिविल कोर्ट में हमारी शादी को रद्द करने के लिए केस दाखिल करना पड़ा। ये केस अब भी कोर्ट में पेंडिंग है और इसी कारण मैं कोई भी बयान देने से खुद को रोक रहा था। मेरे निजी जीवन के बारे में और इस मामले पर पूरी तरह से खुलासा करने में असमर्थ हूं, लेकिन उनके बयानों की वजह से मुझे ये कदम उठाना पड़ा। शादी के बाद नुसरत होम लोन के भारी ब्याज के बोझ में दबी हुई थीं और उनको इस चीज से मुक्त करने के लिए मैंने अपने परिवार के अकाउंट में से उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे। ये समझ कर कि वे जल्द इन पैसों को किश्तों में या जब भी उनके पास होंगे वे लौटा देंगी’

    निखिल ने आगे कहा- ‘कोई भी पैसा जो उनके द्वारा अपने खाते से मेरे परिवार के खाते में ट्रांसफर हुए हैं वे उस लोन के बदले में थे जो मैंने एक इंसानियत के नाते दिए थे और अभी भी काफी किश्तों का भुगतान होना बाकी है। उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप अपमानजनक के साथ-साथ असत्य है। किसी को भी इस बात का सबूत बनाने या खोजने की जरुरत नहीं है। एक सबूत हमेशा ही साथ रहेगा और वो है मेरे बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, जो कि सबूत के लिए काफी है। मेरे परिवार ने उन्हें जो कुछ भी दिया खुले हाथों से और उन्हें खुद की बेटी मानकर दिया। ये न जानते हुए कि उन्हें ये दिन देखना पड़ेगा। निखिल ने आखिर में लिखा, “इस सिचुएशन में मैं मीडिया से अनुरोध करूंगा कि वह किसी भी तरह की टिप्पणियां न करें, जिससे मेरे निजी जीवन में दिक्कतें खड़ी हो।’