The Family Man 2 Twitter Review
The Family Man 2 Twitter Review

    Loading

    मुंबई: वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का लोगों को लंबे समय से इंतजार है, हाल ही इसका इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जो रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल हो गया। लेकिन रिलीज के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया का माहौल कुछ और हो गया था, ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर (The Family Man 2 Trailer) ट्रोल हो रहा था। लोग इसे तमिल के खिलाफ बता रहे हैं। जिसकी वजह साउथ सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) को बताया जा रहा था। लेकिन रिलीज़ के बाद  सामंथा अक्किनेनी के  परफॉर्मेंस को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। 

    ‘द फैमिली मैन 2’ में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली सामंथा अक्किनेनी ने अपने फैन्स को धन्यवाद कहा है। शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा से पोस्ट लिख सामंथा ने अपने दिल की बात कही। एक्ट्रेस ने बताया कि ‘जब सीरीज में राजी के रोल के लिए उन्हें शो के मेकर्स राज और डीके ने सम्पर्क किया तो उनके लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण था। उन्हें इस रोल से न्याय करने के लिए संवेदनशिलता और संतुलन चाहिए था। इसके लिए उनकी क्रिएटिव टीम ने उन्हें तमिल संघर्ष से कई वीडियो भेजे। इसमें उन महिलाओं की कहानी भी थी तो इल्म वॉर में शामिल थीं।’

    उन्होंने आगे कहा कि जब ‘मैंने इन सारे वीडियोज को देखा तो मैं शॉक्ड हो गई ये देखकर कि इल्म वॉर में लोगों ने कितने यंत्रणा सही है और वो भी काफी लंबे समय तक। मुझे ये देखकर आश्चर्य हुआ कि उन वीडियोज पर सिर्फ कुछ हजार व्यूज ही थे जब कि इस तमिल संघर्ष में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई थी। लाखों लोग बेघर और बेरोजगार हो गए थे। निर्वासित हुए लोग अपनी मिट्टी से अलग होने के दर्द में आज भी जी रहे हैं।’

    सामंथा ने अपनी बात को बढ़ाते हुए लिखा, ‘द फैमिली मैन 2 में मेरा राजी का किरदार उन सभी लोगों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी जान गवाई थी और वो भी जो पीड़ादायक संघर्ष की यादों को लेकर जी रहे हैं। मैं राजी के किरदार को निभाते वक्त बहुत सावधान थी। सीरीज में राजी हमें याद दिलाती है कि आज के दौर में हमें नफरत, लालच और हिंसा को भुला कर मानवता को आगे लाना चाहिए। और अगर ऐसा करने में हम सफल नहीं होते है तो शायद असंख्य लोग फिर अपने अधिकार, अपनी पहचान और आजादी खो देंगे।