Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: कोरोना की कहर के बीच देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। अधिकांश राज्यों में कोरोना को लेकर लॉकडाउन है जिसके चलते लोग घरों में नमाज अदा कर रहे हैं। ऐसे में  टेलीविजन सेलेब्स भी शुभकामनाएं देने में कहां पीछे हटने वाले हैं। टेलीविजन सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है। 

    टेलीविजन एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने आज तक से बात करते हुए कहा कि ‘इस बार जो भी आसपास हो रहा है, जाहिर सी बात है कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा। मेरे अपने परिवार वाले अस्पताल में हैं, ऑक्सीजन के लिए लड़ रहे हैं. मेरा दिन रात फोन पर कभी ऑक्सीजन, तो कभी बेड की जुगाड़ पर गुजरता है। राजस्थान में रह रही मेरी सगी चाची का ऑक्सीजन लेवल काफी गिर चुका है. हमने ऑक्सीजन इकट्ठा करने के लिए कितना जैक लगाया है, तब जाकर कुछ मिला है। अगर हमारी इतनी जान-पहचान नहीं होती, तो फिर हमारा क्या होता. हमें सिस्टम पर तो कोई यकीन नहीं रहा। बस कुछ मसीहा हैं, जो लोगों की मदद कर रहे हैं। लोग अब एक दूसरे की मदद के लिए जुटे पड़े हैं. मेरी बहन को कोविड हुआ था, परिवार इससे अछूता नहीं रहा। मेरे बहुत ही करीबी दोस्त रवि बहल की बहन का देहांत हो गया. इतना कोहराम मचा है चारो तरफ, कैसे मनाएं कोई त्यौहार सबसे बुरी बात यह है कि लोग अपनी वजह से नहीं बल्कि सिस्टम के फैल्यॉर से मर रहे हैं। उनकी जवाबदेही कौन देगा। बस इस ईद के मौके पर मौके पर दुआ करें कि यह जो दौर है वो गुजर जाए।’ 

    वहीं शहीर शेख जो की जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ‘लॉकडाउन की वजह से हम कहीं बाहर नहीं जा सकते और न ही किसी को घर पर बुला सकते हैं.  हमारे यहां जकात का ट्रेडिशन है, जिसमें लोगों की मदद की बात कही गई है। मैं वो जितना हो सके करने की कोशिश करूंगा. लोगों से भी कहूंगा कि इस वक्त जितनी हो सके और जैसे हो सके, जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आएं।’

    अदा खान ने कहा कि ‘हम देख रहे हैं कि देश का बुरा हाल है। हर कोई हताश-निराश है। ऐसे में सेलिब्रेट करने का बिल्कुल भी मन नहीं है। मैं इस बार मुंबई में ही परिवार संग ही इसे मनाऊंगी. घर पर ही रहकर हम दुआ करेंगे। पारंपरिक तरीके से मीठा बनने का रिवाज है, मैं शीर कोरमा बनाऊंगी. लॉकडाउन में परिवार संग मिल नहीं सकते, तो हम वीडियो कॉल से कनेक्ट रहेंगे. दुआ यही रहेगी कि कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो जाए, जो बीमार हैं, वो ठीक हो जाएं। बीते साल की ईद तो मेरे जेहन से जा नहीं सकती। मैंने अपनी मौसी को खो दिया था। ईद के एक दिन पहले ही मौसी नहीं रही थी। तो हमने कुछ भी नहीं किया था। इस साल भी सबकी सलामती के लिए ही ईद मनाऊंगी।’