वीडियो एडिटर अजय शर्मा का कोरोना से हुआ निधन, ‘मिर्जापुर’ अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

वीडियो एडिटर अजय शर्मा ने अपने करियर में जग्गा जासूस, वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स, लूडो, कारवां, क्रूक, तुम मिले, प्यार का पंचनामा, ये जवानी है दीवानी, सहित कई फिल्मों का एडिटिंग किया है।

    Loading

    Video editor Ajay Sharma died from Corona, these celebs including ‘Mirzapur’ actress Shriya Pilgaonkar paid tribute: बॉलीवुड इंडस्ट्री का पॉपुलर वीडियो एडिटर अजय शर्मा (Ajay  Sharma) का निधन हो गया है। वह कोरोना संक्रमित थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, बीते 10 दिनों से अजय शर्मा कोरोना से जीने की जंग लड़ रहे थे। मंगलवार देर रात उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली। अजय शर्मा के अचानक जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे है। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पिछले दो हफ्ते से अजय राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती थे। वह आईसीयू में भर्ती थे। कोरोना संक्रमण के बाद अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

    एडिटर अजय शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और उनका चार साल का बेटा है। अभिनेता श्रिया पिलगांवकर ने ट्वीट किया ‘हमने आज अजय को हमेशा के लिए खो दिया है… वह एक बेहतरीन वीडियो एडिटर थे साथ ही एक शानदार इंसान भी थे। मैं काफी दुखी हूं।‘ 

     

    आपको बता दें, 10 दिन पहले फिल्ममेकर अशोक पंडित ने एक ट्वीट के जरिए अजय के लिए ऑक्सीजन बेड की मदद मांगी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था ‘दिल्ली में अर्जेंटी ऑक्सीजन बेड की जरुरत है फिल्म एडिटर अजयट शर्मा के लिए। इस समय उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 83 पहुंच गया है।‘

     

    मालूम हो कि वीडियो एडिटर अजय शर्मा ने अपने करियर में जग्गा जासूस, वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स, लूडो, कारवां, क्रूक, तुम मिले, प्यार का पंचनामा, ये जवानी है दीवानी, सहित कई फिल्मों का एडिटिंग किया है।