Wild Dog Trailer: साउथ सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) की एक्शन से भरपूर ‘वाइल्ड डॉग’ का ट्रेलर (Wild Dog Trailer) रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अभिनेता एनआईए ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे जोकि आतंकवादियों से दो- दो हाथ करते नजर आएंगे। इस फिल्म में नागार्जुन के अलावा ही दीया मिर्जा, अली रजा, रुद्र प्रदीप, अनीश कुरुविला, सैयामी खेर, अतुल कुलकर्णी, केसी शंकर, शाद अली जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन अहीशोर सोलोमन (Ahishor Solomon) ने किया है। यह फिल्म 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देखें 'वाइल्ड डॉग' का दमदार ट्रेलर-
मनोरंजन
Published: March 13, 2021 10:36 AMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
