
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अभिनीत (Starring) फिल्म (Movie) ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म को रिलीज होने में काफी समय लग गया। इस फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म को लेकर आज एक बड़ा खुलासा किया है। वैसे तो ये फिल्म 135 मिनट 39 सेकंड की है,
लेकिन अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म को बनाने में 18 साल लगा है। दो साल वीएफएक्स में और 3 कोरोना महामारी के लहर के बाद ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ कम देखने को मिली, लेकिन इस फिल्म को लेकर सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म के रिलीज होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा, ‘प्रिय अक्षय कुमार आपकी महत्वाकांक्षी परियोजना सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज होने की शुभकामनाएं! महान कृति की भव्यता और उसमें आपके प्रदर्शन के बारे में अद्भुत बातें सुनकर। इसे जल्द ही देखने के लिए उत्सुक हैं। जय हो!’
Dearest @akshaykumar! Good luck for the release of your ambitious project #SamratPrithviraj. Hearing wonderful things about the grandeur of the magnum opus and your performance in it. Looking forward to watching it soon. Jai Ho! 🙏🌈♿️ pic.twitter.com/yictdJxncD
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 3, 2022
सुनील शेट्टी ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘हमेशा हमारे ऐतिहासिक नायकों की कहानियों पर आंखों में आंसू और दिल में प्रशंसा होती है। सलाम! एक महान भारतीय कहानी आती है, जो हमें अपना महान इतिहास बताती है। अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर आप सभी को सम्राट पृथ्वीराज के लिए शुभकामनाएं!’
Tears in the eyes & admiration in the heart at stories of our historical heroes always. Salut. A great Indian story arrives, telling us our great history. Best of luck @akshaykumar @duttsanjay @SonuSood @ManushiChhillar for #SamratPrithviraj #DrChandraprakashDwivedi @yrf pic.twitter.com/hFnaJsnwpd
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 2, 2022
रकुल प्रीत सिंह ने इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए अपने ट्विट में लिखा, ‘सम्राट पृथ्वीराज को देखा वाह वाह! यह भव्यता, वीरता और दृश्य अनुभव है! पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं!
Watched #SamratPrithviraj And wow just wow !The grandeur,the valour and the visual experience that it is! Congratulations and goood luck to the entire team❤️ @akshaykumar what a strong performance 👏👏, @ManushiChhillar you were soo good !❤️ @yrf #ChandraprakashDwivedi sir 🙏🏻🙏🏻
— Rakul Singh (@Rakulpreet) June 2, 2022
अक्षय कुमार क्या दमदार परफॉर्मेंस है। मानुषी छिल्लर आप बहुत अच्छी है!’ इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।