Samrat Prithviraj Celebs Review
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अभिनीत (Starring) फिल्म (Movie) ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म को रिलीज होने में काफी समय लग गया। इस फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म को लेकर आज एक बड़ा खुलासा किया है। वैसे तो ये फिल्म 135 मिनट 39 सेकंड की है,

    लेकिन अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म को बनाने में 18 साल लगा है। दो साल वीएफएक्स में और 3 कोरोना महामारी के लहर के बाद ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ कम देखने को मिली, लेकिन इस फिल्म को लेकर सेलेब्स अपने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे है।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म के रिलीज होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा, ‘प्रिय अक्षय कुमार आपकी महत्वाकांक्षी परियोजना सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज होने की शुभकामनाएं! महान कृति की भव्यता और उसमें आपके प्रदर्शन के बारे में अद्भुत बातें सुनकर। इसे जल्द ही देखने के लिए उत्सुक हैं। जय हो!’

    सुनील शेट्टी ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘हमेशा हमारे ऐतिहासिक नायकों की कहानियों पर आंखों में आंसू और दिल में प्रशंसा होती है। सलाम! एक महान भारतीय कहानी आती है, जो हमें अपना महान इतिहास बताती है। अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर आप सभी को सम्राट पृथ्वीराज के लिए शुभकामनाएं!’

    रकुल प्रीत सिंह ने इस फिल्म की प्रशंसा करते हुए अपने ट्विट में लिखा, ‘सम्राट पृथ्वीराज को देखा वाह वाह! यह भव्यता, वीरता और दृश्य अनुभव है! पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं!

    अक्षय कुमार क्या दमदार परफॉर्मेंस है। मानुषी छिल्लर आप बहुत अच्छी है!’ इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।