Lata Mangeshkar
File Photo

लता मंगेशकर को कोविड-19 के साथ निमोनिया भी हो गया है।

    Loading

    मुंबई, गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले शनिवार को कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाई गई। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 92 वर्षीय लता दीदी का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल (Breach Candy hospital) में चल रहा है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट की जानकारी दी। डॉक्टरने बताया कि, लता मंगेशकर अगले 10 से 12 दिनों तक निगरानी में रहेगी। लता मंगेशकर को कोविड-19 के साथ निमोनिया भी हो गया है।

    कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समधानी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, ‘गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में हैं। वह 10-12 दिनों तक निगरानी में रहेगी। गायिका निमोनिया से भी पीड़ित है। लेकिन उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है।’ 

    वहीं, लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने कहा, ‘‘दीदी में कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए, चिकित्सकों ने सलाह दी है कि उन्हें निरंतर देखभाल की जरूरत है और इसलिए उन्हें ‘आईसीयू’ में भर्ती कराया जाना चाहिए। हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। परिवार के तौर पर, हम सर्वश्रेष्ठ देखभाल चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी हर वक्त देखभाल हो।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘वह ठीक हो जाएंगी, लेकिन उनकी उम्र के कारण कुछ समय लग सकता है। कोविड-19 से पूरी तरह उबरने में सात दिन लग ही जाते हैं।’इसके साथ ही रचना ने लता दीदी को फाइटर बताया। उन्होंने कहा कि भगवान वास्तव में दयालु रहे हैं। लता मंगेशकर एक फाइटर और विजेता है। हम इसी तरह उन्हें इतने सालों से जानते हैं।