
मुंबई: नोरा फतेही बॉलीवुड की बेस्ट डांसर्स में से एक है। उनके साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करना काफी मुश्किल है। बिग बॉस ओटीटी के प्लेटफॉर्म पर सलमान खान ऐसी कोशिश करते दिखे लेकिन इस चक्कर में वो स्टेज पर ही गिर पड़े। दरअसल, नोरा के साथ सलमान उनका सिग्नेचर स्टेप करने के चक्कर में स्टेज से लुढ़ककर नीचे आ गए। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इस घटना का प्रोमो वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान डांसर नोरा के साथ ‘गर्मी’ गाने पर उनकी (नोरा की) सिग्नेचर स्टेप करने की भरसक कोशिश करते हैं। हालांकि, ऐसा करने के चक्कर में वह स्टेज से नीचे लुढ़क जाते हैं। इस दौरान नोरा, सलमान को पकड़ने की कोशिश भी करती हैं। यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
दरअसल ये वीडियो काफी पुराना है। यह वीडियो बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले का है, जिसमें नोरा फतेही के अलावा माधुरी दीक्षित, धर्मेंद्र और रितेश देशमुख ने भी शिरकत की थी।