
मुंबई: 30 जून को पहली बार वर्ल्ड सोशल मीडिया डे (World Social Media Day 2021) मनाया गया था, जिसमें सोशल मीडिया के ग्लोबल कम्यूनिकेशन (Global Communication) और इम्पैक्ट में इसकी क्या भूमिका है उसे देने के लिए मनाया गया था। बता दें 1997 में पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Sixdegress लॉन्च किया गया था, जिसकी स्थापना एंड्रयू वेनरिच (Andrew Weinreich) ने की थी। इस वेबसाइट में यूजर्स के लिए अपने दोस्तों और परिवार वालों से कनेक्ट रहने के लिए टेस्टिंग, बुलेटिन बोर्ड और प्रोफाइल जैसे तमाम फीचर्स दिए गए थे। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, स्नैपचैट जैसे कितने ही मीडियम हैं, जहां हर कोई कुछ नया, अनोखा, हैरतअंगेज काम करके न सिर्फ सबका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुटा हुआ है, बल्कि, अपने बिजनेस और ब्रांड की मार्केटिंग कर रहा है। इसलिए सोशल मीडिया को पॉवरफुल मार्केटिंग चैनल भी कहा जाता है।
इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस को इस खास डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं और सोशल मीडिया का सही इस्टतेमाल करने का आग्रह कर रहे हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट के जरिए एक्टर बता रहे हैं कि लोगों को सोशल मीडिया का प्रयोग किस लिए करना चाहिए। पहली तस्वीर के आगे लिखा है, अफवाहों और गलत जानकारी का आगे प्रसार नहीं करना चाहिए। वही दूसरी तस्वीर में वो थम्सअप कर रहे हैं, जिस पर लिखा है, जानकारी शेयर करना, ज्ञान प्राप्त करना। शांति और खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए। इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया के प्रभाव को समझाते हुए कैप्शन लिखा, ‘सोशल मीडिया एक शक्तिशाली टूल है। लेकिन याद रखना बड़ी ताकत बड़ी जिम्मेदारी से आती हैं!’
View this post on Instagram
इस मौके पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने सो पॉजिटिव के तहत सोशल मीडिया फॉर सोशल गुड कैंपेन शुरू किया है! इसकी जानाकारी अभिनेत्री ने एक वीडियो शयेर कर दी है। अभिनेत्री कहती हैं, ‘नमस्कार दोस्तों उम्मीद है कि आप सभी स्वस्थ संबंधी सावधानी बरत रहे हैं। मैं उन सभी लोगों की सराहना करती हूं, जिन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति पॉजिटिव रूप से सोशल मीडिया का यूज किया। सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करके आप सभी ने महामारी संकट से निपटने, परिस्थितियों से उबरने और जरूरतमंदों और प्रभावितों की हर संभव मदद करने के लिए खुद को सशक्त बनाया। लोगों ने अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में मदद की। तो वहीं कुछ लोगों ने वैक्सीन संबंधित जानकारियां शेयर कीं, एक-दूसरे के मदद की ये लिस्ट काफी लंबी है।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैं इनमें से कुछ सोशल मीडिया हीरों के साथ सो पॉजिटिव की नई सीरीज़ #SocialMediaForSocialGood के माध्यम से बातचीत करूंगी। सोशल मीडिया के हीरों द्वारा समाज की भलाई के लिए और दूसरों की मदद के लिए पॉजीटिव रूप से सोशल मीडिया प्ले फॉर्म्स का प्रयोग कर और उनके प्रभाव पर चर्चा करेंगे। समाज की इस भलाई के लिए सोशल मीडिया का उपयोग जारी रखें, आइए इसको हमेशा आशा, स्वास्थ्य और खुशियों की क्रांति लाने वाला बना दें।’