लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में नहीं आने को लेकर धर्मेंद्र का खुलासा, बोले- ‘मैं तीन बार तैयार हुआ लेकिन…’

    Loading

    मुंबई: लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार, 6 फरवरी को 92 की उम्र निधन हो गया। लाखों लोगों उन्हे ‘भारत की कोकिला’ के रूप में जाना जाता है। गायिका लता मंगेशकर अपने बाकी भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं- बहनों मीना खादीकर, आशा भोंसले , उषा मंगेशकर, और भाई हृदयनाथ मंगेशकर। वह काफी समय से बीमार चल रही थी। उनके निधन से देश में शोक की लग दौड़ पड़ी थी। कई बॉलीवुड सेलेब्स लता ताई को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते दिखाई दिए। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार ने नहीं आने की वजह बताते हुए कई खुलासे किए। Etimes को दिए अपने इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया कि ‘मैं बहुत असहज थी। मैं दीदी के अंतिम संस्कार के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार जाने के लिए तैयार हुआ था। लेकिन हर बार, मैंने खुद को पीछे खींच लिया। मैं सोच रहा था कि उन्होंने हमें छोड़कर नहीं जाना चाहता था।‘

    अभिनेता ने इमोशनल होकर आगे कहा- ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि वह कभी-कभी मुझे उपहार भी भेजती थीं। वह मुझे हमेशा ही काफी प्रेरित करती थीं और मुझसे कहती रहती थीं कि ‘मजबूत रहो’। मुझे याद है कि मैंने एक बार ट्विटर पर उदास पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने मुझे तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। इसके बाद दीदी ने मुझसे करीब 30 मिनट तक बात की। लता दीदी से मुझे हमेशा ही बहुत प्यार मिला है। 

    धर्मेंद्र ने आगे कहा, ‘मुझे याद है एक बार जब मैं एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन से मिला तो लता दीदी में मुझे याद दिलाया था कि हम जब पहली बार मिले थे तब तुम ने बेज रंग की शर्ट पहनी थी। दीदी की ये बात सुनकर मैं हैरान रह गया था। उनकी स्मृति बढ़ते उम्र के बावजूद काफी अच्छी थी।‘