‘साइबर वॉर – हर स्क्रीन क्राइम सीन’ में मोहित मलिक-सनाया ईरानी करेंगे स्क्रीन शेयर, क्राईम थ्रिलर होगी सीरीज

    Loading

    मुंबई: आज के युग में जब हमारी डिजिटल स्क्रीन हमारे जीवन का दूसरा पहलू बन गई हैं, और डिजिटल फुटप्रिंट बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, तो साईबर अपराध भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यूं तो यह शो मूलतः मनोरंजन के लिए है, लेकिन यह दर्शकों को शिक्षित भी करेगा, क्योंकि इसका हर एपिसोड वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। इस शो में इस बात पर रोशनी डाली जाएगी कि आज की डिजिटल दुनिया में हम सब कितनी नाजुक जिंदगी जी रहे हैं। इस मामले में जागरुकता बढ़ाने के लिए वूट की आगामी ओरिज़नल फिक्शन सीरीज़, ‘साईबर वार – हर स्क्रीन क्राईम सीन’ जल्द आ रही है। शो के दिलचस्प ट्रेलर का अनावरण कर दर्शकों को रोमांचित करने के बाद, वूट अपने प्लेटफॉर्म पर मोहित मलिक और सनाया ईरानी अभिनीत इस शो के एक्सक्लुसिव प्रीमियर के लिए तैयार है। इस क्राईम थ्रिलर में दिल दहला देने वाली अनेक साईबर अपराध की कहानियां हैं, जो दर्शकों को अचंभित कर देंगी। साईबर वार – हर स्क्रीन क्राईम सीन वूट पर 10 जून, 2022 से निशुल्क स्ट्रीम होगा!

    इस वूट ओरिज़नल में मोहित मलिक ओटीटी स्पेस में पहली बार प्रवेश कर रहे हैं। वो आगामी वेब सीरीज़ में सनाया ईरानी के साथ मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज़ की सपोर्टिंग कास्ट में केशव उप्पल, नेहा खान, अमिताभ घानेकर, और इंद्रनील भट्टाचार्य हैं। तनवीर बुकवाला द्वारा निर्मित अंकुश भट्ट के निर्देशन में बने इस शो का स्क्रीनप्ले निखिल व्यास और कामायनी व्यास ने लिखा है। मुंबई की पृष्ठभूमि में स्थित साईबर वार – हर स्क्रीन क्राईम सीन में साईबर क्राईम सेल एसीपी आकाश मलिक (मोहित मलिक अभिनीत) शहर से साईबर क्राईम को खत्म करने के अपने साहसी मिशन पर निकल पड़ते हैं। अपने इस सफर की शुरुआत वो अनन्या सैनी (सनाया ईरानी अभिनीत) की मदद से करते हैं। वह एक टेक एक्सपर्ट है, जो एक शातिर मैलवेयर हमले से पुलिस के सर्वर को बचाने के बाद साईबरक्राईम सेल में शामिल हो जाती है। कमिश्नर रॉय के नेतृत्व में ये दोनों एक साईबर अपराध टीम, ‘ट्रेस’ का गठन करते हैं, जिसमें एक कॉन्सटेबल, सीनियर इंस्पेक्टर, और एक आईटी विशेषज्ञ होता है। यह टीम साईबर अपराध के मामले हल करती है।

    अपनी पहली वेब सीरीज़ के बारे में मोहित मलिक ने बताया, ‘‘मेरे डिजिटल सफर की शुरुआत के लिए सनाया से बेहतर और कोई नहीं था, क्योंकि साईबर वार – हर स्क्रीन क्राईम सीन का यह प्रोजेक्ट बहुत दिलचस्प है। यह मेरी पहली वेब सीरीज़ है, और मैं स्क्रीन पर पहली बार एक कॉप का किरदार निभा रहा हूँ। अपनी टीम, ‘ट्रेस’ की मदद से आकाश और अनन्या साईबर वार में साईबर अपराध के मामले सुलझाएंगे, और इसका हर रोमांचक मामला दो एपिसोड तक चलेगा। अपने शो के द्वारा हमारा उद्देश्य देश में बढ़ते साईबर अपराध के खतरे के बारे में जागरुकता बढ़ाना है क्योंकि आज जब हर चीज डिजिटल हो चुकी है, तो इस मामले में पूरी जानकारी रखना बहुत जरूरी है। अंत में मैं दर्शकों को भरोसा दिला सकता हूँ कि साईबर वार का हर एपिसोड उन्हें एक रोमांचक राईड पर ले जाएगा, तो देखिए केवल वूट पर!’’

    मुख्य नायिका सनाया ईरानी ने कहा, ‘‘दर्शक सालों से जो क्राईम थ्रिलर देखते आ रहे हैं, उनसे अलग साईबर वार – हर स्क्रीन क्राईम सीन न केवल साईबर अपराध पर केंद्रित है, बल्कि यह किरदारों के बीच आपसी समीकरणों में भी उतरता है। इस वेब सीरीज़ में अपने किरदारों को अच्छी तरह से समझने और उनमें उतरने के लिए हमने काफी पढ़ाई की। अनन्या सैनी के रूप में मैं एक टेक एक्सपर्ट का किरदार निभा रही हूँ, जो टेक के मामले में ‘ट्रेस’ का सहयोग करती है। यह पूरा शो मनोरंजन के लिए है! मेरे फैंस मेरी वापसी का इंतजार कर रहे थे, इसलिए मुझे उम्मीद है कि वो वूट पर साईबर वार जरूर देखेंगे, जो 10 जून से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा।’’