
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इससे पहले दोनों की जोड़ी ‘भूल भुलैया 2’ में देखने को मिली थी। वहीं अब फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Kiara Advani) की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकरी दी है साथ ही एक्टर ने एक लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट भी लिखा है। कार्तिक आर्यन ने लिखा, “सत्तू एक खास फिल्म और एक खास किरदार का हुआ अंत !! ‘सत्य प्रेम की कथा’ के माध्यम से सत्य प्रेम का किरदार निभाने का यह सफर दिल दहला देने वाला और भावनाओं का रोलर कोस्टर राइड रहा है। सत्य प्रेम हमेशा मेरा सबसे पसंदीदा, सबसे मजबूत और सबसे बहादुर चरित्र रहेगा और मुझे आशा है कि आप भी उससे जुड़ेंगे, जैसा कि मेरा मानना है कि हम सभी में एक सत्तू है।”
उन्होंने आगे लिखा, “मैं साजिद नाडियाडवाला सर पर हमेशा गर्व महसूस करूंगा कि उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया और इस फिल्म साझा मंत्री को इतना प्यार और शक्ति दी, आपने पहले दिन से लेकर अंत तक अपना सब कुछ दिया है और इस बारे में सोचने के लिए आपका आभारी हूं। मुझे सत्तू के रूप में। कियारा आडवाणी मेरे साथ एक और खूबसूरत यात्रा पर होने के लिए धन्यवाद, आपके साथ एक ब्लॉकबस्टर समय था फिर भी करण शर्मा इतनी सुंदर कहानी लिखने के लिए धन्यवाद और निश्चित रूप से सत्तू एन कथा धन्यवाद किशोर अरोड़ा सर धन्यवाद।
View this post on Instagram
वर्धा खान एस नाडियाडवाला, अयनंका बोस आपने इस यात्रा को सुंदर बनाया बहुत मजा आया और प्रतिभाशाली गजराज राव, सुप्रिया पाठक, अनुराधा पटेल, रांदेरिया सिद्धार्थ, शिखा तलसानिया, राजपाल यादव से बहुत कुछ सीखा। 29 जून को सिनेमाघरों में जाने के लिए बस 34 दिन और।”
गौरतलब है कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।