
RRR director SS Rajamouli thanks actor Pawan Kalyan for changing the release date of ‘Bhimla Nayak’: फिल्मकार एस एस राजामौली ने आगामी तेलुगु फिल्म ‘भीमला नायक’ की रिलीज की तारीख बढ़ाकर 25 फरवरी कर लेने पर मंगलवार को अभिनेता पवन कल्याण को धन्यवाद दिया। पहले ‘भीमला नायक’, राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ के रिलीज होने के पांच दिन बाद ही 12 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी। फिल्म ‘आरआरआर’ सात जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
The decision by Chinababu garu and Pawan Kalyan garu to defer the release date of #BheemlaNayak is well appreciated. Wishing the team all the very best…:)
— rajamouli ss (@ssrajamouli) December 21, 2021
‘भीमला नायक’ फिल्म की रिलीज की तारीख प्रभास अभिनीत ‘राधे श्याम’ के साथ भी टकराती। ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्मोद्योग से जुड़े कई लोगों ने इस बात को लेकर चिंता प्रकट की थी कि मकर संक्राति के आसपास बड़ी -बड़ी फिल्में रिलीज होने से एक दूसरे के धंधे पर असर पड़ेगा, जो इस उद्योग के लिए अच्छा नहीं होगा। ‘भीमला नायक’ के निर्माता सितारा इंटरटेनमेंट के नागा वामसी ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज की नयी तारीख घोषित की। (bhasha)