‘आरआरआर’ 1000 करोड़ क्लब में हुई शामिल, 16वें दिन बनाया नया रिकॉर्ड

    Loading

    मुंबई: सबसे चर्चित फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एसएस राजामौली द्वारा (SS Rajamouli) निर्देशित और जूनियर एनटीआर (Jr NTR)- राम चरण (Ram Charan) अभिनीत फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। फिल्म में जहां जूनियर एनटीआर क्रांतिकारी  कोमाराम भीम के किरदार में दिखाई दे रहे है वहीं राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका अदा करते नजर आए। इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। 

    ‘आरआरआर’ ने 16 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये के क्लब को पार कर लिया है। यह फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ और आमिर खान के स्पोर्ट्स ड्रामा ‘दंगल’ के बाद ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है। RRR, जो एक बड़े बजट पर बनी थी, 25 मार्च को दुनिया भर में रिकॉर्ड संख्या में सिनेमाघरों में हिट हुई। 

     

    ‘आरआरआर’ रिलीज होने के बाद से रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने शनिवार, 9 अप्रैल को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘#RRRMovie ने PRESTIGIOUS1,000 करोड़ क्लब (sic) में प्रवेश किया।’ एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में तीन भारतीय फिल्मों का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘1000 करोड़ से अधिक क्लब वाली भारतीय फिल्में। #दंगल, #बाहुबली2, #आरआरआर (एसआईसी)।’ निर्देशक एसएस राजामौली की आरआरआर की कहानी उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। यह फिल्म डीवीवी दानय्या द्वारा 450 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बनाई गई है।