सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा- NCB के मामले में श्रद्धा कपूर की मदद और राज कुंद्रा के केस के लिए किया था शिल्पा शेट्टी से संपर्क

    Loading

    मुंबई: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को कई बार पूछताछ के लिया एनसीबी (NCB) ने समन भेजा था। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) तिहाड़ जेल के कॉलर आईडी में गड़बड़ी करके जैकलीन, नोरा और भी अन्य सेलिब्रिटीज को फोन करता था।

    रिपोर्ट के मुताबिक सुकेश जैकलीन और नोरा से अपनी असली पहचान छिपाकर किसी बड़ी पर्सनैलिटी के नाम कॉल किया करता था। सेलेब्स का भरोसा जीतने के लिए उन्हें महंगे फूल, चॉकलेट और गिफ्ट भेजने लगा।

    हाल ही में ये बात ईडी की जांच में सामने आया है कि करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स सुकेश ने जैकलीन और नोरा फतेही को दिए थे। ऐसे में अब सुकेश चंद्रशेखर ने इस मामले में अभिनेता श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम का उल्लेख किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश चंद्रशेखर ने अपने बयान में ये खुलासा किया है कि वह 2015 से श्रद्धा कपूर को जानता है और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मामले में उसकी मदद भी उन्होंने की थी।

    साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने बताया कि वह लंबे समय से अभिनेता हरमन बावेजा को जानते थे। साथ ही वे कार्तिक आर्यन की फिल्म  “कैप्टन” का सह-निर्माण करने की योजना बना रहे थे। साथ ही उन्होंने अपने बयान में ये भी बताया कि उन्होंने राज कुंद्रा की रिहाई के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी संपर्क किया था। 

    गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी के पास सुकेश के 2 दर्जन से ज्यादा कॉल रिकॉर्ड्स हैं जिसमें जैकलीन और नोरा का नाम भी शामिल है। कॉल रिकॉर्ड के आधार पर ईडी को पता चला कि यह आदमी सेलेब्स को धोखा दे रहा था। गौरतलब है कि ईडी ने पिछले हफ्ते सुकेश के चेन्नई के बंगले पर छापा मारा था। जहां उन्हें 82 लाख रुपये से ज्यादा का कैश और एक दर्जन से ज्यादा विदेशी इम्पोर्टेड कारें मिली थीं।