Asit Modi and Jennifer Mistry Bansiwal

Loading

मुंबई. मुंबई पुलिस ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा निर्माता असित कुमार मोदी और उनकी टीम के दो सदस्यों पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

निर्माता असित कुमार मोदी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया है कि दुर्व्यवहार के कारण जेनिफर को धारावाहिक से बाहर कर दिया गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत में नामजद लोगों के बयान दर्ज किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मुंबई में पोवई पुलिस को पहले जेनिफर का एक ईमेल मिला था, जिसमें उसने निर्माता और उनकी टीम के दो सदस्यों के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें अब एक लिखित शिकायत मिली है जिसमें अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस को आठ मई को इस सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) से लिखित शिकायत मिली थी। अभिनेत्री ने न्याय की मांग करते हुए एनसीडब्ल्यू का रुख किया था। अभिनेत्री ने दावा किया कि निर्माता ने पिछले कुछ वर्षों में कई बार उसका ‘यौन उत्पीड़न’ किया। (एजेंसी)