
मुंबई : आज पूरे देश में दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग बीते रात से ही अपने घरों को लाइटिंग (Lighting) से सजाकर उसे रोशन किए है। वहीं लोग पटाखें भी फोड़ रहे है। बॉलीवुड जगत (Bollywood World) में भी इसका जश्न देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस साल भी स्टार्स (Stars) दिवाली को खुशियों के साथ मना रहे है। वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घरों पर दिवाली पार्टी का भी आयोजन किया था। जहां फिल्मी सितारों का मेला लगा नजर आया था।
बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने प्रशंसकों को इस दिवाली ढ़ेरों बधाई और शुभकमनाएं दे रहे है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर किया है। तस्वीर में वो जहां खड़े है वहां से उनके ऊपर तेज प्रकाश गिर रहा है। उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘दीपावली की अनेक अनेक शुभकामनाएं! तिलिस्मि तिजोरी त: धन अमृत प्राप्त त: सदा निरोग त: सुख शांति सर्वदा ह:।’
View this post on Instagram
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपना एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘आप सभी को शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकमनाएं। प्रभु जी आपको हमेशा खुश और तंदुरुस्त रखे!’
View this post on Instagram
अभिनेता नाना पाटेकर ने भी अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकमनाएं दिया है। फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्मों के गानों के झलक को शेयर कर लिखा, ‘यह वर्ष मनोरंजन, प्रेम और प्रकाश के धमाका से भरा रहे! मेरे धर्म परिवार की ओर से आपको और आपके परिवार को दीपावली की बहुत बहुत बधाई !’
View this post on Instagram
एक्टर संजय दत्त ने फैंस को दिवाली की बधाई देते हुए लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकमनाएं!
View this post on Instagram
लाखों दीपक आपके जीवन को अनंत आनंद और समृद्धि से रोशन करें।’ फैंस भी स्टार्स को दिवाली की शुभकमनाएं दे रहे है।