Dilip Kumar

    Loading

    Twitter account of late actor Dilip Kumar will be closed: दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार का आधिकारिक ट्विटर खाता बंद होगा। उनके पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कुमार का 98 साल की उम्र में सात जुलाई को निधन हो गया था। फारूकी ने ट्वीट किया कि खाता बंद करने के लिए उन्हें कुमार की पत्नी और अदाकारा सायरा बानो से अनुमति मिल गई है।

    फारूकी ने लिखा, “सायरा बानो जी की अनुमति और चर्चा के बाद मैंने दिलीप कुमार साहब का यह ट्विटर खाता बंद करने का निर्णय लिया है। आपके लगातार समर्थन और प्रेम के लिए धन्यवाद।”फारूकी और बानो, उक्त ट्विटर खाते पर कुमार के स्वास्थ्य की जानकारी देते थे।

     

    दिलीप कुमार के काम की बात करें तो उन्होंने ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमती’, ‘आजाद’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘क्रांति’, ‘कर्म’, ‘राम और श्याम’ जैसी चर्चित फिल्में की हैं। दिलीप कुमार को उनके सिनेमा में योगदान के लिए कला के क्षेत्र में भारत के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।