File Photo
File Photo

Loading

-सीमा कुमारी

अक्सर हम लोग देखते हैं कि हमारे शरीर पर तिल होती है। चाहे वह कहीं भी हो हाथ, पैर, पेट, पीठ, यहाँ तक की चेहरे पर। वैसे तिल किसी प्रकार की बीमारी नहीं है। चेहरे की तिल ज्यादातर लोगों की खूबसूरती को बढ़ा देती है। लेकिन कुछ लोगों का चेहरा तिल के वजह से अच्छा नहीं लगता है। शास्त्रों के अनुसार शरीर में किस दिशा में हुआ है तिल उसका शुभ और अशुभ संकेत है। ज्यादातर लोग चेहरे की तिल से परेशान रहते हैं। आज हम आपको चेहरे से तिल को हटाने का उपाय बताएँगे|

तिल हटाने का उपाय:-

  • केले का छिलका लें और इसके अंदर वाला हिस्सा तिल पर रखकर ऊपर से किसी साफ कपड़े से इसे बांध लीजिए. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें. इससे तिल झड़कर साफ हो जाता है।
  • ताजा अनानस का रस निकालें और उसमें रूई डुबोकर तिल वाले स्थान पर लगाएं और उसको पट्टी से बांध लें, 3-4 घंटो के बाद धो लें।आपको कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा|
  • चेहरे के तिल हटाने के लिए प्याज के रस को तिल वाली जगह पर लगाएं, घंटे भर रहने दें, फिर पानी से चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार करें। प्याज के रस में मौजूद ऐमिनो एसिड सल्फॉक्साइड और सल्फेनिक एसिड तिल हटाने में काम करते है|
  • ताज़े लहसुन के रस में एलिसिन पाया जाता है, जो ऐंटीबैक्टीरिअल और ऐंटीफ़ंगल होता है। चेहरे से तिल हटाने के लिए लहसुन की एक कली को कुचल कर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को तिल पर लगाएं। इसे रोज़ाना इस्तेमाल करने पर इसके फ़ायदे आपको कुछ ही सप्ताह में नज़र आने लगेंगे। इसके उपयोग से तिल वाली जगह की त्वचा सूख कर झड़ जाएगी|