File Photo
File Photo

    Loading

    -सीमा कुमारी 

    आमतौर पर, पनीर से कई तरह की डिशेज़ बनाई जाती है।पोषक तत्वों से भरपूर पनीर का सेवन सेहत के लिए  बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन क्या कभी पनीर फेस पैक या मास्क ट्राय किया है? सुनकर भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन एक बार इस्तेमाल के बाद ही आपको इसका असर देखने को मिल जाएगा। तो ऐसे में जान लेते हैं कैसे करना है इस फेस पैक का इस्तेमाल –

    स्टेप 1 

    पनीर-शहद फेस मास्क 

    सामग्रीः 1 टेबलस्पून पनीर (कद्दूकस किया हुआ), एक टीस्पून शहद, एक टीस्पून नींबू का रस

    विधि: किसी बर्तन में में तीनों चीज़ें मिलाएं और तैयार मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। लगभग 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। हफ्ते में एक-दो बार यह पैक चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में त्वचा खिल उठेगी।

    स्टेप 2 

    स्ट्रॉबेरी-पनीर फेस मास्क

    सामग्रीः 2 स्ट्रॉबेरी का गूदा, 1 टेबस्पून पनीर (कद्दूकस किया हुआ), 2 टीस्पून दही

    विधि: एक बोल में सारी चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी में भीगे तौलिए से चेहरा पोंछ लें। पांच मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धोएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

    स्टेप 3

    पनीर-नींबू फेस मास्क

    सामग्रीः एक टेबलस्पून पनीर (कद्दूकस किया हुआ), आधा नींबू का रस

    विधि: इन दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मसलकर पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और लगभग 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में त्वचा पर निखार दिखाई देने लगेगा।

    इन सामान्य घरेलू नुस्खों को अमल कर स्किन को ग्लोइंग एवं खूबसूरत बना सकते हैं।