Soybean and Cotton

    Loading

    पेरमिली. किसी तरह के पैकींग नहीं किए गए अवैध कपास के बीज रखने की गुप्त जानकारी मिलने पर कृषि निविष्ठा विषयक उडनदस्ते ने छापामार कार्रवाई कर 10 बोरियों में भरे 7 लाख 41 हजार 511 रुपये किंमत के 430 किलो अवैध कपास के बीज जब्त किए. उक्त कार्रवाई 9 जून को अहेरी तहसील के गेर्रा में की गई. इस मामले में राकेश सडमेक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उक्त आरोपी फरार है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार अहेरी तहसील के गेर्रा गांव में अवैध रूप से कपास के बीज इकट्टा कर रखे जाने की जानकारी पुलिस विभाग व कृषि विभाग को मिली. उक्त जानकारी के आधार पर कृषी निविष्ठा विषयक उड़नदस्ते के प्रमुख तहसील कृषि अधिकारी संदेश खरात, दस्ते के सचिव तथा कृषी अधिकारी प्रदीप राऊत, बिट अंमलदार मानकर ने गेर्रा में आरोपी राकेश सडमेक के घर छापामार कार्रवाई की.

    इस दौरान 10 बोरियों में भरकर रखे गए बिना पैकींग किए गए 7 लाख 41 हजार 511 रूपये किंमत के 430 किलो अवैध कपास के बीज पाए गए. कृषि अधिकारियों ने बीजों का निरीक्षण करते ही सभी बीज अवैध बिना अनुमति के होने की बात निदर्शन में आयी. जिससे उक्त माल जब्त कर पुलिस थाना अहेरी में जमा किया गया.

    आरोपियों के खिलाफ धारा 420, महाराष्ट्र बीज कानुन 2009, पर्यावरण संरक्षण कानुन 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया. इस मामले में आरोपी राकेश फरार है. मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक आरती नरोटे कर रहे है.