AVS gadchiroli

Loading

पेरमिली. अहेरी तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र होने वाले पेरमिली परिसर की पेरमिली सहित 4 ग्राम पंचायत में आदिवासी विद्यार्थी संघ ने अपनी सत्ता हासिल की. अहेरी तहसील कार्यालय परिसर में शुक्रवार को 28 ग्राम पंचायतों के नतीजे घोषित किए गए. इनमें पेरमिली परिसर के पेरमिली, मेडपल्ली, कुरुमपल्ली, येरमनार ग्राम पंचायतों पर आविसं के प्रत्याशी चुनकर आए हैं. पेरमिली के 11 सदस्यीय ग्रापं में आविसं के 2 निर्विरोध सदस्यों के साथ कुल 8 प्रत्याशी चुनकर आए है.

वहीं राकां-भाजपा युति को 3 जगह पर समाधान व्यक्त करना पड़ा. मेडपल्ली ग्रापं में आविसं को भारी टक्कर मिली. यहां राकां-भाजपा युति के 4 प्रत्याशी चुनकर आए. आविसं के 5 प्रत्याशी अपना वर्चस्व प्रस्तापित करते हुए सत्ता प्राप्त की. कुरुमपल्ली ग्रापं में आविसं के 6 तथा राकां-भाजपा युति को केवल 1 जगह मिली. येरमनार ग्रापं में आविसं के 7 प्रत्याशी चुनकर आए. नवनिर्वाचित सदस्यों का आविसं के नेता व पूर्व विधायक दीपक आत्राम, जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार ने अभिनंदन किया.