खुदाई किए सडक को सिमेंट कॉंक्रीटीकरण करें – विधायक डा. होली ने ठेकेदार को दिया निर्देश

Loading

गडचिरोली. भूमिगत गटार योजना अंतर्गत सडक की खुदाई किए शहर के सभी सडकों की मरम्मत आनेवाले आठ दिनों में पूरा करें, ऐसा नर्दिेश विधायक डा. देवराव होली ने संबंधित ठेकेदार को दी है. 

गडचिरोली नगर परिषद अंतर्गत 100 करोड के भूमिगत गटर योजना का कार्य शुरू है. इस दौरान शहर के सडकों की खुदाई कर पाईप डाले गए है. किंतु निर्माणकार्य पुरा न होने से तथा सडक पर गड्ढे निर्माण होने की शिकायत विधायक डा. होली का प्राप्त होते ही उन्होंने उक्त जगह के निर्माणकार्य की देखरेख की. उक्त जगह का सिमेंट सडक की खुदाई की गई, उक्त जगह पर गिट्टी तथा मुरूम डालकर सिमेंट क्रॉक्रिट कर निर्माणकार्य किया गया है. किंतु उक्त खुदाई किए सडक पर गड्ढे निर्माण हो रहे है. जिससे खुदाई किए जगह पर गिट्टी तथा मुरूम न डालते पुरी तरह सिमेंट कॉंक्रीट द्वारा सडक पुरी करें, ऐसा निर्देश विधायक डा. देवराव होली ने संबंधित ठेकेदार को दिया है. इस समय पार्षद प्रमोद पिपरे, पंस उपसभापति विलास दशमुखे, तहसील महामंत्री हेमंत बोरकुटे उपस्थित थे.