Chief Officer tightens shoppers, fined in case of violation of rules

Loading

धानोरा. बाजारपेठ दोपहर 4 बजे के बाद बंद रखने के प्रशासन के सक्त आदेश होने के बावजूद कालावधि समाप्त होने के बाद भी शहर के अनेक प्रतिष्ठान शुरू रहने की शिकायत के बाद नपं के मुख्याधिकारी ने दूकान चालकों पर नकेल कसने की शुरूआत की है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की है. जिससे व्यापारियों में खलबली मची हुई है. कोरोना संक्रमण टालने के लिए सतर्कता के दौर पर बाजार सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक ही शुरू रखने के जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं.

धानोरा शहर के व्यापारी अपने मनमर्जी से 4 बजे के बाद भी दूकानें शुरू रख रहे हैं. कुछ दूकानदार तो दूकान के पूछे से सामान देते हुए दिखाई देने का मामला निदर्शन में आया. धानोरा नगर पंचायत प्रशासन ने दवंडी पीटकर सरकार के आदेश का पालन करने का आदेश निर्गमित करने के बावजूद कुछ व्यापारियों के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मुख्याधिकारी के पास पहुंची. जिससे मुख्याधिकारी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर जुर्माने की कार्रवाई करना आरंभ किया है. जिससे चोरी-छिपे सामान बेचने वालों में दहशत है.