श्मशान भूमि मार्ग हुआ बदहाल

Loading

गडचिरोली. चामोर्शी तहसील के कुनघाडा रै. के श्मशानभूमि की ओर जानेवाले डेढ किमी  सडक की बाढ की वजह से बदहाल हो गई है। सडक की ऐसी हालत की वजह से अंतिम संस्कार के लिए जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। इसलिए सडक के मरम्मत की मांग नागरिकों ने की है।

गडचिरोली-चामोर्शी महामार्ग पर स्थित कुनघाडा रै. में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए वैनगंगा नदी तट पर श्मशानभूमि का निर्माणकार्य किया गया है। यहा जानेवाले सडक का कुछ वर्ष पूर्व डामरीकरण किया गया था तथा नाले पर पुलिया का निर्माणकार्य भी किया गया था। मात्र बाढ के पानी से सडक खस्ताहाल हो चुकी है। सडक की डामर उखड चुकी है, गिट्टी बाहर निकली है। जगह जगह गड्ढे गिर चुके है नागरिकों को शव ले जाते समय कई परेशानिओं का सामना करना पड रहा है। उक्त सडक की मरम्मत व डामरीकरण की मांग ग्रामीणों ने की है।