किचडय़ुक्त सड़कों से चलना हुआ दुश्वार-गडअहेरी के साईतीर्थ नगरी का मामला

    Loading

    अहेरी. अहेरी नगर पंचायत के प्रभाग क्रमांक 17 स्थित गडअहेरी साईतिर्थ नगरी में इनदिनों में सड़के पुरी तरह किचड़मय हो गयी है. जिसके कारण आवागमन करनेवाले नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

    बता दे कि, इस प्रभाग में नगर पंचायत द्वारा विकासकार्य शुरू किए गए है. लेकिन दुसरी ओर सड़क की हालत पुरी तरह खस्ता होने के कारण नागरिकों का आवागमन करना भी दुश्वार हो गया है. जिससे नगर पंचायत प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल उपाययोजना करें, ऐसी मांग इस प्रभाग के नागरिकोंं ने की है.

    बता दे कि, देवलमरी की ओर  जानेवाले मुख्य मार्ग पर साईतीर्थ नगरी बसी है. इस बस्ती में सड़क निर्माण करने का नियोजन नगर पंचायत द्वारा किया गया है. मात्र उचित नियोजन नहीं किए जाने के कारण सड़क के तुकडे तैयार हो गये है. बता दे कि, सड़क निर्माण के लिये गिट्टी, रेत समेत अन्य सामग्री की यातायात करनेवाले वाहन सड़क के किचड में फंस रहे है.

    जिस तरह खेत में रोपाई के लिये किचड तैयार किया जाता है, उसी तरह यहां की सड़कों पर किचड़ तैयार हो गया है. जिससे इस मार्ग से पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इस मार्ग से आवागमन करनेवाले नागरिकों के कपड़े किचड़ से भर रहे है. जिससे नगर पंचायत की कार्यप्रणाली के प्रति तीव्र नाराजगी व्यक्त की जा रही है. वहीं उक्त मार्ग पर मुरूम डालकर यातायात की सुविधा करें, ऐसी मांग क्षेत्र के नागरिकों ने की है.