Rajasthan gains the ability to test 25 thousand corona every day

Loading

गडचिरोली. जिले में आज सोमवार 10 अगस्त को 3 नए बाधित मरीज मिले है, वहीं 4 बाधित कोरोना मुक्त हुए है. जिससे जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 728 हुई होकर अबतक 569 मरीज कोरोना मुक्त हुए है. जिससे अब 158 सक्रिय कोरोना बाधितों पर अस्पताल में उपचार शुरू है. 

आज कोरोना बाधित पाए गए मरीजों में आरमोरी का 1, गडचिरोली तहसील के 2 व्यक्तियों का समावेश है. वहीं गडचिरोली तहसील के 4 मरीजों ने कोरोना से जंग जितकर स्वस्थ्य हुए है. उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. अबतक कुल 22806 कोरोना नमुने लिए गए. जिसमें से 724 कोरोना बाधित पाए गए, वहीं जिले के बाहर 4 व्यक्ति कोरोना बाधित पाए गए. फिलहाल 110 नमुनों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं जिले में संस्थात्मक विलगीकरण में 609 यात्री तथा कोरोना बाधितों के संपर्क के व्यक्ति रखे गए है. 

जिले में प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित 
कोरोना वायरस का प्रादुर्भाव ध्यान में लेते हुए जिले के आरमोरी, अहेरी व देसाईगंज यहां प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए गए है. इसमें आरमोरी का जगनाडे चौक से इंदिरा गांधी चौक, पुरानी पेठ से नेहरु चौक अंतर्गत जयंत सोनेकर इनके घर से साई ज्वेलर्स, उत्तर में जगनाडे चौक से नेहरु चौक मार्ग, दक्षिण में रामभाऊ हेडाऊ इनका घर से पुरानी पेठ अंतर्गत सडक, अहेरी तहसील में नागेपल्ली के तुरकर, सोनलकर, मेडी, कोंडागुर्ले, कोवलमुतीवार इनक घर व कोंडावार इनके घर का परिसर तथा देसाईगंज नगर परिषद क्षेत्र का बगिचा व दिक्षाभुमी का परिसर प्रतिबंधित किया गया है.