जिले में 77 कोरोनामुक्त, आज मिले नए 33 बाधित

Loading

गडचिरोली. जिले में आज रविवार 20 सितंबर को कुल सक्रिय कोरोना बाधितों में से बीते 24 घंटे में विभिन्न तहसील के 77 बाधित कोरोनामुक्त हुए है। वहीं आज 77 नए कोरोना बाधित पाए गए है। जिससे जिले में कुल बाधितों की संख्या 1957 हो गई है  अबतक 1454 बाधित कोरोनामुक्त हुए है। वहीं अबतक 10 बाधितों की मृत्यु हो चुकी है। 493 सक्रिय कोरोना बाधितों पर अस्पताल में उपचार शुरू है।

जिले में आज कोरोनामुक्त हुए 77 बाधितों में गडचिरोली के 27 व्यक्ति का समावेश है। वहीं सिरोंचा के 12, चामोर्शी 11, कुरखेडा 5, अहेरी 1, आरमोरी 1, धानोरा 11, कोरची 1, मुलचेरा 2 व वडसा के 6 व्यक्तियों का समावेश है। आज मिले 33 बाधितों में गडचिरोली 18, चामोर्शी 4, मुलचेरा 1, अहेरी 2, आरमोरी 1, धानोरा 3, वडसा 1, सिरोंचा 1, कोरची 1 व भामरागढ के 1 व्यक्ति का समावेश है। 

गडचिरोली के सर्वाधिक बाधित सक्रिय

दिन ब दिन गडचिरोली शहर समेत तहसील में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढता जा रहा है। नित  शहर में बाधित मरीज पाए जा रहा है। जिससे जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 493 हुई है। इनमें से 220 मरीज यह अकेले गडचिरोली तहसील के है। अन्य तहसीलों की तुलना में 45 प्रतिशत मरीज यह अकेले गडचिरोली तहसील के है, वहीं अन्य 55 फीसदी मरीज अन्य तहसीलों के है। जिसमें चामोर्शी, वडसा, सिरोंचा समेत आरमोरी तहसील में अधिक प्रमाण है। अन्य तहसीलों में कोरेाना मरीजों का प्रमाण कम है. 

शनिवार को 2 बाधितों की मृत्यु

जिले में शनिवार 19 सितंबर को 2 बाधितों की मृत्यु हुई है।. जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 10  हो गई है। मृतकों में गडचिरोली शहर के गोकुलनगर निवासी 1 तो आरमोरी तहसील के शंकरनगर निवासी 1 बाधित का समावेश है।