म. ज्योतिराव फुले कर्जमुक्ती योजना अंतर्गत जिले के 12 हजार 611 किसानों को लाभ

  • किसानों के खाते में 62.10 करोड हुए जमा
  • पात्र किसानों की पांचवी सुची प्रसिद्ध

Loading

गडचिरोली. महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमुक्ती योजना अंतर्गत पाचवी सुची जिला प्रशासन द्वारा घोषित की गई होकर जिले के करीब 12 हजार 611 पात्र किसानों के खाते में  60.10 करोड रूपये जमा किए गए है, ऐसी जानकारी जिला प्रशासनाने ने दी है. ऐसे में जिन किसानों का आधार प्रामाणिकरण नहीं हुआ, ऐसे लाभार्थी किसान तत्काल आधार प्रामाणिकरण करने का आह्वान किया गया है. कोरोना प्रादुर्भाव से संकट में आए जिले के पात्र किसानों को इससे व्यापक राहत मिली है. 

364 किसानों के आधार प्रमाणीकरण अपूर्ण
महात्मा जोतिराव फुले किसान कर्जमुक्ती योजना में जिले के 15 हजार 791 किसानों में से 15 हजार 142 किसानों का समावेश है. इसमें से 14 हजार 778 किसानों ने आधार प्रमाणीकरण पुर्ण किए होकर उसमें से 12 हजार 611 किसानों के खाते में राशी जमा की गई है. मात्र 364 किसानों के अबतक आधार प्रमाणीकरण पुर्ण नहीं करने से उन्हे लाभ नहीं मिला. जिससे संबंधित किसान तत्काल अपना आधार क्रमांक प्रमाणिकरण पूर्ण करे, ऐसा आह्वान जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने किया है. 

मय्यत खातेदार के संदर्भ में वारीसों के नाम नहीं आने से संबंधित बैंक व सरकारी स्तर पर योजना में अडचणें आ रही है. जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के साथ अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाते होनेवाले पात्र किसानों को भी महात्मा जोतिराव फुले किसान कर्जमुक्ती योजना 2019 का लाभ मिल रहा है. इस योजना अंतर्गत प्रशासन व बैंक यंत्रणा के आह्वान के अनुसार 14 हजार 778 किसानों ने आधार प्रमाणीकरण पुर्ण किए है. किंतू बँक ऑफ इंडिया के 119 किसान खातेदार, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 61, कॅनरा बैंक 4, सेन्ट्रल बँक ऑफ इंडिया 6, जिला मध्यवर्ती सहकारी बैक 61, आयडीबीआय बैंक 5, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 60 तथा विदर्भ कोकण ग्रामीण बँकेतील 48 किसानों ने आधार प्रमाणीकरण नहीं किए है. 

कर्जमुक्ति के सुची में मय्यत खातेदार का नाम होने पर मयत खातेदार के रिश्तेदार अथवा कानुनन वारिसदार आधार प्रमाणीकरण न करते हुए अपनी संपूर्ण जानकारी 10 अगस्त 2020 तक संबंधित बैंक शाखा में दे, बैंक के नियमों के तहत वारीस लगाने की प्रक्रिया पूर्ण कर वारीस का पंजियन कर्ज खाते में करने संदर्भ की जानकारी बैंक पोर्टल पर भरनेवाली है, जिससे मयत खातेदार के वारीसदार दिए गए कालाविध में दुरूस्ती कराए, ऐसा आह्वान जिला उपनिबंधक कार्यालय की ओर से किया गया है, तो इस योजना अंतर्गत कर्जमुक्ती का लाभ मिलनेवाले किसान फसल कर्ज लेने संदर्भ में गुटसचिव, बैंक शाखा से संपर्क करने का आह्वान उपनिबंधक सहकारी संस्था गडचिरोली के ज्ञानेश्वर खाडे ने किया है. 

तहसिलदार से संपर्क करे 
महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ती योजना में आधार प्रमाणीकरण करना बाकी होनेवाले 364 किसानों के अलावा आधार प्रमाणीकरण के समय ‘आधार अमान्य’ ऐसी शिकायत पंजियन करनेवाले 91 किसान अपना मुल आधार क्रमांक व कर्जदार की मृत्यू होने पर मृत्यू प्रमाणपत्र लेकर अपने तहसील के तहसीलदारों से संपर्क करे, ऐसा आह्वान भी किया गया है.