बुरड कामगारों को बांस की आपूर्ति करे

  • घोडाम ने की मुख्य वनसंरक्षक से मांग

Loading

आरमोरी. बुरड समाज को व्यावसाय की दृष्टि से हरे बांस की आपूर्ति किए जा रहे थे. मात्र विगत 4 माह से विभाग ने बिक्री डेपो पर बुरड कामगारों को बांस की आपूर्ति नहीं करने से बुरड बांव कामगारों को रोजगार संकट में आया है. इस कामगारों के परिवारों पर भुखमरी की नौबत आयी है. जिससे वनविभाग तत्काल हरे बांस की आपूर्ति करे, ऐसी मांग आरमोरी तहसील बुरड कामगार संगठना के अध्यक्ष दिलीप घोडाम ने मुख्य वनसंरक्षक गडचिरोली से की है. 

बुरड बांस कामगारों का सर्वांगिन विकास हो इस उद्देश से सरकार की ओर से वनविभाग मार्फत कुछ बांस के किंमतों में सहुलियत देकर हरे बांस उपलब्ध कराएं जाते है. मात्र विगत 4 माह से कोरोना संकट में बांस की आपूर्ति नहीं होने से बुरड कामगार के रोजगार का प्रश्न निर्माण हुआ है. इसमें से सभी बुरड कामगार भुमिहीन होने से उन्हे बांस से साहित्य निर्माण करने का यहीं व्यवसाय होने के बावजूद सरकारी स्तर से बांस उपलब्ध नहीं होने से वित्तीय संकट निर्माण हुआ है. यह समस्या बुरड कामगार रामकृष्ण हिरापुरे इनके साथ्ज्ञ अन्य कामगारों में आरमोरी तहसील बुरड कामगार संगठना के अध्यक्ष दिलीप घोडाम के निदर्शन में लायी. इसकी सुध लेते हुए घोडाम ने मुख्य वनसंरक्षक गडचिरोली की ओर बुरड कामगारों को हरे बांस की आपूति करने की मांग की है.