Survey the paddy, compensate the loss

खरीफ सीजन के दौरान लौटते मानसून, गोसीखुर्द बांध के दरवाजे खोलने से जिले में बाढ आ गई थी।

Loading

  • कांग्रेस ने की तहसीलदार से मांग

धानोरा. खरीफ सीजन के दौरान लौटते मानसून, गोसीखुर्द बांध के दरवाजे खोलने से जिले में बाढ आ गई थी। जिससे प्रमुख फसल धान का भारी नुकसान हुआ। इसके बावजूद किसी प्रकार किसानों ने फसलों को बचाया तो धान पर कीटों ने हमला कर दिया जिससे किसानों के हाथ आनी धान की फसल बरबाद हो गई। इसलिए किसानों के फसलों का सर्वे कर नुकसान भरपाई देने की मांग तहसील कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में की है।

सौंपे ज्ञापन में कहा कि किसानों का भारी नुकसान हुआ है किंतु अब तक पटवारी, ग्रामसेवक, कृषि अधीक्षक किसी ने भी सर्वे नहीं किया है। नतीजा तहसील के किसानों को मुआवजा मिलेगा अथवा नहीं यह कहा नहीं जा सकता है। इसलिए सर्वे कर मुआवजा देने की मांग जि.प. सदस्य विनोद लेनगुरे, तहसील उपाध्यक्ष कुलदीप इंदुरकर, पं.स. सदस्य परसराम पदा, अल्पसंख्याक अध्यक्ष्ज्ञ शारीक शेख, कालीराम  गावंडे, राजेंद्र भोयर, अनिल मारगे, महेश दुबे, राम परसे, समीर कुरेशी, नरेश भैसारे आदि ने की है।