Nokia Essential वायरलेस हेडफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Loading

HMD Global ने अपने गैजेट्स में नया डिवाइज़ शामिल किया है। यह नोकिआ एसेंशियल वायरलेस हेडफोन (Nokia Essential Wireless Headphones) है, जिसे यूरोप में लॉन्च किया गया है। यह लेटेस्ट हेडफोन यूनिवर्सल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं, जिसके जरिए आप Google Assistant या Siri से बात कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

Nokia Essential Wireless Headphones Specifications-

  • Nokia Essential वायरलेस हेडफोन में 40mm के ड्राइवर समेत PU लेदर इयरकप दिए हैं।
  • यह हैडफोन्स ड्राइवर्स एन्हैंस्ड बेस आउटपुट डिलीवर करते हैं। साथ ही यह फोल्डेबल हेडबैंड के साथ आते हैं। 
  • कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 और 3.5mm aux केबल दी गई है, जिससे यूज़र्स इसे अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इस हेडफोन 500mAh की नॉन-रिमूवल बैटरी दी है। जो सिंगल चार्ज में 40 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। वहीं, कंपनी का कहना है कि यह बैटरी तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। 

Nokia Essential Wireless Headphones Price-
Nokia Essential वायरलेस हेडफोन की कीमत 59 यूरो यानि करीब 5,100 रुपये है। इस हेडफोन की बिक्री नवंबर से शुरू होगी और इसे केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही खरीदा जा सकता है।