Oppo का Enco W51 ईयरबड भारत में हुआ लॉन्च, दमदार फीचर्स से लैस

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo ने अपने नए Oppo Enco W51 ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन ईयरबड्स में नॉइज़ कैंसिलेशन जैसे फीचर मौजूद है। वहीं, यह ईयरबड्स एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस ईयरबड में 7mm का ड्राइवर दिया गया है, जो डायनेमिक बास प्रोड्यूस करता है। तो आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Oppo Enco W51 Specifications-
Oppo के नए Enco W51 ईयरबड्स में टच कंट्रोल फीचर दिया गया है। यह ईयरबड्स नॉइज़ कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। इसमें हाईब्रिड माइक्रोफोन दिए गए हैं। यूज़र्स ईयरबड्स पर टैप करके म्यूज़िक ट्रैक बदल सकते हैं और कॉल भी उठा सकते हैं। इसकी बैटरी की बात करें तो, कंपनी ने इसमें 25mAh और चार्जिंग केस में 350mAh की बैटरी दी है, जो उपभोगता को 24 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। वहीं, यह ईयरबड वायर चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।   

Oppo Enco W51 Price-
कीमत की बात करें तो, कंपनी ने Oppo Enco W51 ईयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये रखी है। इस ईयरबड्स को आप ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। वहीं, इस ईयरबड की बिक्री 7 सितंबर से शुरू होगी।