ये है 79 लाख रुपये का हैडफ़ोन, सोने का किया गया इस्तेमाल

Loading

आज के दौर में टेक्नोलॉजी (Technology) दिनों-दिन आगे बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में खबर आई है कि मार्केट (Market) में एक ऐसा हेडफ़ोन (headphone) है, जिसकी कीमत करीब 79 लाख (79 lac) रुपये है। यह हैडफ़ोन रूस (Russia) की लग्जरी गैजेट्स कंपनी केवियर (Luxury Gadgets Company Caviar) ने लॉन्च (launch) किया है। हांलाकि, यह हैडफ़ोन केवियर ने खुद नहीं बनाया है, बल्कि कंपनी ने एपल के ईयरपॉड्स मैक्स (Apple earpods max) को ही मोडिफाई (Modify) किया है। कंपनी ने एपल ईयरपॉड्स मैक्स को मोडिफाई वर्जन में पेश किया है, जिसकी कीमत 1,08,000 डॉलर रखी गई है। 

क्या है खास ?

इस 79 लाख रुपये के एपल ईयरपॉड्स मैक्स की खासियत यह है कि केवियर ने इसमें 750 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया है। ये ही नहीं कंपनी ने इसे बनाने के लिए दुर्लभ मगरमच्छ के चमड़े का भी इस्तेमाल किया है। इस ईयरपॉड्स के ईयर कप गोल्ड-प्लेटेड हैं। केवियर ने इससे पहले भी एपल के आईफोन को मोडिफाई किया है। वहीं कंपनी ने ऐसे कई स्मार्टफोन्स भी पेश किए हैं जिनमें सोना, हीरा आदि जड़े हुए होते हैं।