जिले में मिले 133 पॉजिटिव, सबसे अधिक क्रियाशील मरीज गोंदिया में 670

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 25 नवंबर को प्राप्त अहवाल में नए 133 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 18 पॉजिटिव मरीजों ने उपचार के बाद कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दे दी गई है. जिले में बुधवार को जो 133 पॉजिटिव मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 77, तिरोड़ा 6, गोरेगांव 4, आमगांव 12, सालेकसा 1, देवरी 2, सड़क अर्जुनी 8 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 23 मरीजों का समावेश है.

जिले में अब तक कुल 11 हजार 909 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जबकि 10 हजार 736 मरीजों ने कोरोना पर मात की है. जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या में पुन: वृध्दि होने लगी है. जिले में कुल 1019 क्रियाशील मरीज है. इसमें सबसे अधिक मरीज गोंदिया तहसील के 670 है. इस क्रियाशील मरीजों में से 566 का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरु है. जिले में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रश 89.09 है. जबकि मृत्यु का प्रश 1.19 है. इसी तरह डब्लिंग 121.5 प्रश है. जिले में अब तक 154 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हुई है. 

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 48 हजार 101 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें 35 हजार 554 नमूने निगेटिव आए है. जबकि 7247 नमूनों का अहवाल पॉजिटिव आया है. इसी श्रंृखला में 2164 नमूनों का अहवाल प्रलंबित है. रॅपिड अॅटिजन टेस्ट में अब तक 4993 व्यक्तियों के अहवाल पॉजिटिव पाए गए है.