US Elections 2020: Covid-19 cases in America have increased suddenly, a big concern for the country's new president

Loading

गोंदिया. 14 अगस्त को शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 9 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. उन्हें कोविड केअर सेंटर से छुट्टी दी गई है. जिले में अब क्रियाशील मरीजों की संख्या 290 हो गई है.

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 124 पर पहुंच गई है. 14 अगस्त को जो 37 पीड़ित मिले है, उसमें गोंदिया तहसील के 13 मरीजों का समावेश है. इसमें मुर्री, पाल चौक, रावणवाड़ी, कुडवा, कटंगी, झिलमिली, कामठा, छिपिया कामठा में क्रमश: 1 मरीज व गोंदिया शहर के मालवीय वार्ड, न्यू लक्ष्मीनगर में क्रमश: 2 मरीजों का समावेश है.

तिरोड़ा तहसील में 12 मरीज पाए गए है. इसमें खोड़गांव 5, पाटिलटोला 3, सरांडी 2, बिरसी 1, रामनगर 1 मरीज का समावेश है. आमगांव तहसील के 3 मरीजों में बनगांव, अंभोरा व भोसा में 1-1 मरीज का समावेश है. सालेकसा तहसील में 4 मरीज मिले हैं. इसमें पोवारीटोला में 2, बापूटोला व गिरोला में क्रमश: 1 मरीज है.

सड़क अर्जुनी तहसील के 3 मरीजों में केसलवाड़ा, रेंगेपार व पाटेकुर्रा में क्रमश: 1 मरीज का समावेश है. वहीं अर्जुनी मोरगांव तहसील में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें झांसीनगर में 2 का समावेश है. जिससे कुल पीडि़तों की संख्या 764 हो गई है. जिले में 1104 व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर रखा गया है.