Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

गोंदिया (का). जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. बावजूद कुछ लोग कोरोना का मखौल उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद गृह आइसोलेशन या हॉस्पिटल में रहने की बजाए खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर घूम कर कोरोना का संक्रमण फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इसी तरह के 7 कोरोना मरीजों के खिलाफ तिरोड़ा थाने में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें तिरोड़ा तहसील अंतर्गत सोनोली में 4 आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें खुलेआम घुमते हुए पाया गया. फिर्यादी प्रभारी वैद्यकीय अधिकारी डा. इंदरीश कादीर शेख की शिकायत पर पुलिस ने जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 के अनुसार मामला दर्ज किया है. इसी तरह उपजिला अस्पताल में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है.

स्वास्थ्य विभाग की जांच कार्रवाई के दौरान वह घर से नदारद थे. जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडीकोटा के वैद्यकीय अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दोनों प्रकरणों की जांच क्रमश: चेटुले व कांस्टेबल गोंडाने कर रहे हैं.