रोगों से मुक्ति चाहते हैं तो करें ये उपाय

Loading

-सीमा कुमारी

आज ऐसा कोई घर नहीं है, जहाँ बीमारी ना हो. अगर आप भी लम्बे समय से किसी रोग से पीड़ित और लाख कोशिशों के बावजूद भी आपकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है या आपके परिवार का कोई सदस्य किसी रोग से पीड़ित है, तो हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसे अपनाकर आप निरोग और स्वस्थ हो सकते हैं. चलिए जानें वह कौनसे उपाय है.

  • मान्यता अनुसार गंगा जल को शुद्ध माना जाता है. क्योंकि हर शुभ काम में गंगा जल का प्रयोग किया जाता है. पीने के पानी में थोड़ा गंगा जल मिलाकर पीने से भी रोगी को रोगों से छुटकारा मिलता है.
  • कस्ट निवारक बजरंबली को हर एक मंगलवार को सिन्दूर चढ़ाएं और बजरंबली से जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. साथ ही वह सिन्दूर रोगी के माथे पर लगाए.
  • प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं. इससे भी रोगी को राहत मिलती है.
  • हनुमान चालीसा पढ़ने से जहां पितृदोष, मंगलदोष, राहु-केतू दोष आदि दूर होते हैं. वहीं भूत-प्रेतादि का बुरा असर या साया भी हट जाता है.
  • एक रुपये का सिक्का रात को सिरहाने में रख कर सोएं और सुबह उठकर उसे श्मशान के आसपास फेंक दें, रोग से मुक्ति मिलेगी.
  • पानी पीते समय यदि गिलास में पानी बच जाए, तो उसे अनादर के साथ फेंकें नहीं, गिलास में ही रहने दें. फेंकने से मानसिक अशांति होगी क्योंकि पानी चंद्रमा का कारक है।