modi
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 16 जुलाई को तमिलनाडु (Tamil Nadu), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), ओडिशा (Odisha), महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) के मुख्यमंत्रियों के साथ इन राज्यों में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करेंगे।

    इन राज्यों के कई जिलों में या तो कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है अथवा अन्य कई राज्यों में जिस तरह मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, वैसे हालात इन छह राज्यों में नहीं दिखाई दिए हैं।

    प्रधानमंत्री ने मंगलवार को आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा की और कहा कि महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिये टीकाकरण अभियान को लगातार बढ़ाते रहने की जरूरत है।

    मोदी ने कहा कि पर्वतीय पर्यटन स्थलों और बाजारों में बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुए भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है।